बीकानेर में मिली दो लाशें
बीकानेर। रतन बिहारी पार्क के अन्दर सुबह करीब 10 बजे पाटे पर युवक की लाश मिली। सूचना मिलने पर खदिमतगार खादिम सोसाइटी के सोएब, ज़ाकिर व असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड्गावत, मो जुनैद खान, ताहिर हुसैन रमज़ान, रामा ओड़ अब्दुल सत्तार आदि मौक़े पर पहुँचे।
संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल की मेडिसन केजोल्टी में लाया गया जहा डॉक्टरी मुआयेना करवा कर स्व को मोर्चरी में सिफ्ट करवाया गया। मृतक की पहचान प्रहलाद सिंह पुत्र लाधू सिंह राजपूत उम्र 37 वर्ष, निवासी -उमराव जी की टाल के पास, फड़ बाज़ार बीकानेर के रूप में हुई है।
धोरे के पास मिली युवक की लाश
बीकानेर। बिछवाल क्षेत्र के हुसंगसर फिल्टर प्लांट के पास धोरे पर युवक मृत अवस्था में मिला हैं। मृतक की पहचान राम सिंह पुत्र रूड सिंह उम्र 22 वर्ष , निवासी करीवाला, सिरसा हरियाणा का बताया जा रहा है।
सूचना मिलने पर असहाय सेवा संस्थान के। ताहिर हुसैन, लक्ष्मण सिंह राजपूत,राजकुमार खड्गावत आदि मौक़े पर पहुँचे। संबंधित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल पहुँचाया गया। युवक के परिजन भी पहुँच चुके है। असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान रमज़ान, अब्दुल सत्तार, रामा ओड़, खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सोयेब, ज़ाकिर, नसीम का सहयोग रहो।