दो दिन नहीं आया कोई नामांकन…अब रविवार को रहेगा अवकाश
बीकानेर में विधानसभा चुनाव 2023 के तहत नाम निर्देशन पत्र भरने के दूसरे दिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कहीं भी नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 6 नवम्बर तक भरे जा सकेंगे। रविवार को अवकाश रहेगा।