कैंसर रोगियों के लिए दो दिन लगेगा शिविर, जांच व दवाइयां मिलेगी मुफ्त
बीकानेर। वल्र्ड कैंसर केयर द्वारा कैंसर की जांच व इलाज हेतु नि:शुल्क दो दिवसीय शिविर सोमवार को प्रारम्भ किया गया। केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस शिविर में पहली बार विश्वस्तरीय जांचे, निशुल्क करने का अवसर प्रदान किया गया है। ज्यादा से ज्यादा लोग निशुल्क जांच शिविर का लाभ लें। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश भी दिया जाएगा। गंगाशहर रोड स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में आयोजित शिविर में वल्र्ड कैंसर केयर की टीम एवं डा. कुलवंत सिंह धालीवाल व उनकी टीम उपस्थित रही। केंद्रीय मंत्री ने पूरी टीम को धन्यवाद दिया और कहा कि डॉ धालीवाल मानवता को कैंसर से बचाने में दृढ़ संकल्पित हो कर कार्य कर रहे हैं।
धालीवाल को 2014 में वल्र्ड कैंसर केयर सोसाइटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया था। डा. कुलवंत सिंह धालीवाल ने कहा कैंसर जागरूकता एवं जांच कैंप में तंदुरुस्त लोगों भी अपनी जांच करवा सकते हैं। शिविर में लक्षण पूछे जाएंगे और उसके बाद विभिन्न प्रकार की जांच की जाएगी। कैंसर संबंधी सभी जांचें, महिलाओं हेतु मैमोग्राफी टेस्ट, बच्चेदानी के कैंसर हेतु पैपस्मियर टेस्ट, ब्लड कैंसर (पीएसए) हेतु टेस्ट तथा मुंह के कैंसर की जांच सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही शिविर में शुगर एवं ब्लड प्रेशर टेस्ट, ब्लड कैंसर जांच, कैंसर मरीजों के उपचार हेतु सही सलाह शुगर व बीपी अन्य दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, नरेश नायक, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, दीपक पारीक, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास, अशोक प्रजापत, सुमन छाजेड़, पंकज अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, संपत पारीक, किशोर आचार्य, नरसिंह सेवग, अजय खत्री, जेठमल नाहटा, चंद्रप्रकाश गहलोत, अभय पारीक, महावीर सिंह चारण, सुषमा बिस्सा, उपासना जैन, सरिता नाहटा आदि उपस्थित रहे।