फॉरच्यूनर में मिले दो शव
बीकानेर। सड़क किनारे खड़ी फॉरच्यूनर कार में एक युवक और युवती का शव मिला है। कार हरियाणा नंबर की है और गुडग़ांव में रजिस्टर्ड है। पुलिस ने गाड़ी के शीशे तोड़कर युवक-युवती को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया है। दोनों मृतक भादरा (हनुमानगढ़) के बताए जा रहे हैं। इनमें लड़की का नाम प्रियंका प्रताप सिंह निनान और लड़के का नाम संदीप पालाराम महरिया निवासी, साहुवाला भादरा है।
श्रीडूंगरगढ़ में ये कार तौलियासर मंदिर से पहले कांकड़ भैरुजी मंदिर के पास खड़ी थी। काफी समय से खड़ी गाड़ी को राहगीरों ने संभाला तो इसमें एक युवक और युवती को देखा गया। दोनों में कोई हरकत नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को हिलाया-डुलाया लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। इस पर कार के शीशे तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों बेहोश स्थिति में थे तो,इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया है। कार संदीप कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है।