सेना के दो जवानों ने किया सुसाइड : हेड कॉन्स्टेबल ने घर में फंदा लगाया, 15 साल बाद होमटाउन में मिली थी पोस्टिंग
बीकानेर। बीकानेर में एक ही दिन में दो जवानों ने सुसाइड कर लिया है। गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल बंशीलाल सारस्वत (41) ने घर के बेसमेंट में रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। 15 साल की नौकरी के बाद कुछ महीने पहले ही उन्हें गृह जिले में पोस्टिंग मिली थी। इससे पहले, बुधवार शाम 7 बजे महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तैनात सेना के जवान संतोष पंवार (30) निवासी नासिक (महाराष्ट्र) ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया था। साथी जवानों ने काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा तो वह पंखे से लटके मिले। दोनों ही मामलों में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने बताया- शिवबाड़ी में बीएसएफ जवान बंशीलाल सारस्वत के सुसाइड की सूचना मिली थी। उनका शव घर के बेसमेंट में पंखे से लटका था। बंशीलाल के छोटे भाई दामोदर ने बताया कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं थी। हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। कुछ महीने पहले ही उन्हें बीकानेर में स्थित रेंज मुख्यालय में पोस्टिंग मिली थी। इसी कारण बीएसएफ रेंज मुख्यालय से 1 किमी दूर स्थित शिवबाड़ी क्षेत्र में ही घर बना लिया था। बच्चों की पढ़ाई बीकानेर में ही हो रही है। ऐसे में वह अपने गांव हेमेरा कम ही आते थे।
सिर्फ खास मौके पर ही गांव आते थे। दूसरा महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंप में तैनात संतोष पंवार नासिक (महाराष्ट्र) ने सुसाइड कर लिया था। सूचना के बाद सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। संतोष पंवार की पोस्टिंग करीब 8 महीने पहले महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में हुई थी। बुधवार शाम वह कैंप से अपने कमरे में चले गए थे। काफी देर से कमरा बंद था। साथियों को शक हुआ तो कमरे के बाहर से आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। सुसाइड के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है।