महाकुंभ में जयपुर से प्रयागराज के लिए हर शुक्रवार चलेगी फ्लाइट
जयपुर। जयपुर से महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एलाइंस एयरलाइंस ने जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। जिसके तहत अगले साल 10 जनवरी से प्रयागराज के लिए साप्ताहिक फ्लाइट शुरू होगी। एलाइंस एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयरलाइंस द्वारा जयपुर से प्रयागराज की सीधी फ्लाइट शुरू की जा रही है। यह फ्लाइट हर शुक्रवार शाम 6 बजकर 5 मिनट पर जयपुर से रवाना होगी। यह फ्लाइट 1 घंटे 50 मिनट में अपना सफर पूरा कर 7 बजकर 55 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी। फिलहाल जयपुर से प्रयागराज के लिए कोई भी डायरेक्ट फ्लाइट संचालित नहीं की जा रही है।