ट्रक पर सवार हुए राहुल, वायरल हुई फोटो
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी इन दिनों अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। कभी राहुल दिल्ली की सड़कों पर घूमते दिखते हैं तो कभी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान घर-घर जाकर लोगों से मिलते दिखे। कभी बेंगलुरू में डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के साथ सवारी करते नजर आए। वहीं, अब राहुल गांधी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ट्रक की सवारी करते दिख रहे हैं।
राहुल गांधी हाल ही में हरियाणा के अंबाला में ट्रक ड्राइवरों के साथ सवारी करते नजर आए। ट्रक ड्राइवरों के साथ सवार कांग्रेस नेता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। राहुल गांधी को हाल ही में हरियाणा के अंबाला में ट्रक ड्राइवरों के साथ सवारी करते नजर आए। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर्स की समस्याओं को जानने के लिए उनके बीच पहुंचे और उनसे बात की।
इसके कैप्शन में लिखा है कि कोई तो है जो बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है। कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल का वीडियो शेयर किया है। श्रीनेता ने इसके कैप्शन में लिखा, यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाडिय़ों से, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से , किसानों से, डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से आखिर क्यों मुलाकात कर रहे हैं राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं।