भारतमाला रोड पर ट्रकों की भिंड़त, चालकों की मौत
बीकानेर के कालू थाना क्षेत्र में भारत माला रोड पर दो ट्रकों की आमने सामने की भिंड़त में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव लूणकरणसर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए है। परिजनों के आने बाद ही पोस्टमार्टम कराया जा सकेगा। कालू थाने के हैड कांस्टेबल पूर्णमल के अनुसार भारतमाला रोड़ पर सेजरासर के समीप दो ट्रक आमने सामने टकरा गए। इस भीषण हादसे में दोनों के चालकों की मौत हो गई। एक ट्रक पंजाब से आ रहा था, इसमें कोयला भरा था, तो दूसरा गुजरात से आ रहा था, जो कश्मीर से सेव भरकर लाया था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकालकर लूणकरणसर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। दोनों शवों की पहचान अभी नहीं हुई है।