फिर हुए RAS अधिकारियों के ट्रांसफर…पढ़ें पूरी खबर
राज्य सरकार ने एक बार फिर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर की लंबी चौड़ी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बीकानेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजीत सिंह राजावत का तबादला कर ओम प्रकाश बिश्नोई को पदस्थापित किया गया है। राजावत को अब सीएडी में अतिरिक्त आयुक्त के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। पहले नीरज के. पवन संभागीय आयुक्त और एचए गौरी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त थे। ट्रांसफर लिस्ट में बीकानेर के ये अधिकारी बदल गए इसके बाद अजीत सिंह राजावत को यहां लगाया गया लेकिन कुछ ही दिन में उनका फिर से ट्रांसफर हो गया है। बिश्नोई इससे पहले जोधपुर के एचसीएम रीपा में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) के रूप में काम कर रहे थे।
उपनिवेशन विभाग बीकानेर में अतिरिक्त आयुक्त (सतर्कता) के पद पर काम कर रहे राम स्वरूप चौहान का तबादला इसी पद पर जैसलमेर कर दिया गया। अशोक सांगवा को बीकानेर में ही भू प्रबंध अधिकारी लगाया गया है। सांगवा इससे पहले तकनीकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार थे, जहां से हटाकर एपीओ रखा गया। अनूपगढ़ में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनूपगढ़ का ट्रांसफर बीकानेर में महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक के रूप में किया गया है। बीकानेर में जिला रसद अधिकारी अवि गर्ग को भी स्थानीय निकास विभाग में उप निदेशक (क्षेत्रीय) पद पर लगाया गया है। बज्जू के उपखंड अधिकारी रमेश देव को उपखंड अधिकारी (नोखा) लगाया गया है। चूरू के राजगढ़ से उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार को बज्जू उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। बीकानेर में सहायक कलक्टर सुमन शर्मा को लाडनू (डीडवाना-कुचामन) में उपखंड अधिकारी बनाया गया है। नोखा के उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान को उदयपुरवाटी (नीम का थाना) में इसी पद पर लगाया गया है। भीण्डर उदयपुर में उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार ढ्ढढ्ढ को श्रीकोलायत में उपखंड अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।