तौलियासर जा रही तीन पद यात्रियों को कार ने रौंदा, दो महिलाओं की मौत
बीकानेर। पैदल जा रही ननद-भाभी सहित 3 महिलाओं को कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिलाओं की बॉडी के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। पैर सहित शरीर के तमाम अंग कटकर दूर जा गिरे। एक ही परिवार की 3 महिलाएं मंगलवार सुबह करीब 4 बजे श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) में स्थित तौलियासर भैरुंजी मंदिर जा रही थीं। मंदिर से करीब 2 किमी पहले ये हादसा हो गया।
आडसर बास की रहने वाली राखी (34) पत्नी आनंद और खुशी (20) पुत्री नथमल तावणिया भी दर्शन करने निकली थीं। मंदिर मार्ग पर ही कार ने 3 महिलाओं को चपेट में ले लिया। इसमें राखी और खुशी की मौत हो गई है। माया (25) पत्नी घनश्याम सारस्वत निवासी आडसर बास, बीकानेर गंभीर रूप से घायल हो गई है। इसे श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया था। पुलिस ने शव के एक-एक टुकड़े को चुनकर चादर में रखा। इसके बाद उसे पोटली बनाकर ले गए। हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया।
जातरूओं को कुचलने के आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग पर नेशनल हाईवे पर किया गया जाम आखिर 1 घंटा 20 मिनिट बाद खोलने पर सहमति बनी है। मौके पर विधायक ताराचंद सारस्वत पहुंचे एवं जाम के कारण आमजन व सैंकड़ो यात्रियों को हो रही परेशानी का हवाला देते हुए जाम खुलवाने का आग्रह किया।