थम नहीं रही महंगाई…देखें आज के टमाटर व पेट्रोल के भाव
मौसम की मार व बारिश से सब्जियों में खास तौर पर टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है। टमाटर के साथ ही धनिया, अदरक, ग्वारफली आदि भी काफी महंगे हो गए है। टमाटर की तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह पेट्रोल से भी महंगा हो गया है। बीकानेर के जयदेव पेट्रोल पंप से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल के ताजा भाव 110.85 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल की कीमत 95.91 रुपए प्रति लीटर है। टमाटर 115 से 125 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी से लोगों की बचत पर सीधा असर पड़ा है। इससे गृहणियों का बजट गड़बड़ा गया है । मंडियों में सब्जियों की आवक कम होने से पिछले करीब ढाई माह से सब्जियों के दाम बढ़े हुए है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार, अब बारिश का दौर थोड़ा कम हुआ है, इससे आगामी 10-15 दिनों बाद सब्जियों के भाव कम होने की उम्मीद है।