आज के दिन करें ये कार्य …दूर होंगे दोष
पंडित गिरधारी पुरोहित सूरा के अनुसार मंगलवार को भौम प्रदोष व्रत है तथा इसके साथ शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। भौमप्रदोष के दिन भगवान शिव और हनुमानजी की उपासना करने से सभी कष्टों से मुक्ति प्राप्त हो जाती है। जिन लोगों के कुंडली में मांगलिक दोष है, उन्हें भौम प्रदोष के दिन उपवास अवश्य रखना चाहिए। आज मसूर की दाल का दान भी करें।
12 सितम्बर 2023, मंगलवार का पंचांग एवं मुहुर्त
संवत् 2080, शाके 1945, माह : भाद्रपद
तिथि- त्रयोदशी, पक्ष- कृष्ण, नक्षत्र – आश्लेश, योग – शिव, करण- गर, वणिज
चंद्र राशि- कर्क सिंह , सूर्य राशि सिंह
सूर्योदय- 6:26, सूर्यास्त- 6:42
राहुकाल : दोपहर 3:39 से 5:12 बजे तक
अभिजीत मुहुर्त : दोपहर 12:08 से दोपहर 12:58 बजे तक
शुभ समय : सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:06 बजे तक