आज के दिन करें ये व्रत… होगा लाभ
पंडित गिरधारी पुरोहित सूरा के अनुसार आज अजा एकादशी के दिन भगवान श्री विष्णु की विधि-विधान से यानि पुष्प, धूप-दीप, फल, पंचामृत आदि से पूजन पूरे मनोभाव से किया जाता है। इस व्रत के प्रभाव से चक्रवर्ती राजा हरिश्चंद्र को पुनः राज्य प्राप्त हुआ था अतः इस एकादशी व्रत से खोया हुआ सबकुछ फिर से प्राप्त कर सकते हैं।
10 सितम्बर 2023, रविवार का पंचांग एवं मुहूर्त
संवत् 2000, शाके 1945,
माह – भाद्रपद
तिथि – एकादशी, पक्ष – कृष्ण, नक्षत्र – पुनर्वसु,पुष्य, योग- वरियान, करण- बव बालव, चंद्र राशि- मिथुन कर्क सूर्य राशि – सिंह
सूर्योदय 6:11, सूर्यास्त 6:39
राहुकाल : शाम 5:14 बजे से शाम 6:47 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12:09 से दोपहर 12:59 बजे तक
शुभ समय : सुबह 9:27 से दोपहर 12:34 बजे तक