थाने से हथियार लूटने की कोशिश, भाजपा के कई नेता निशाने पर
मणिपुर में पिछले डेढ़ महीने से हिंसा लगातार जारी है। इस हिंसा को रोकने में केंद्र और राज्य दोनों जगहों की पुलिस नाकाम है। इसी बीच हिंसा की एक और बड़ी घटना सामने आई है। पश्चिमी इंफाल इलाके में सुरक्षा बलों और उपद्रवियों के बीच भारी भिड़ंत हुई है। इस घटना में दो नागरिक घायल हुए हैं। इस हिंसा में बीजेपी के नेता भी निशाने पर हैं। उपद्रवियों की भीड़ ने इस दौरान बीजेपी नेताओं के घरों को भी आग लगाने की कोशिश की।
दो दिन पहले हीं एक केंद्रीय मंत्री के घर को आग के हवाले कर दिया गया था, और अब यहां के भीड़ अन्य बीजेपी के नेताओं के घरों को निशाना बना रहे हैं। इस राज्य में हालात कितने बदत्तर हो गए हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की यहां इस हिंसा के दौरान उपद्रवियों द्वारा इंफाल वेस्ट के इरिंगबाम थाने से भी हथियार लूटने की कोशिश की गई। लेकिन सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाई और भीड़ के उपर टूट पड़े। जिसके बाद थाने से हथियार लूटने की मंशा के आए उपद्रवियों को वहां से भागना पड़ा और हथियारों की चोरी नहीं हो सकी।
दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर भी भीड़ ने हमला किया गया था और गुरुवार रात को इसे जलाने का प्रयास किया गया था। जिस तरह से भीड़ चुन-चुन कर भाजपा के नेताओं पर हमला कर रही है इसे देख कर ऐसा लगता है की ये लोग सरकार से काफी नाराज हैं।