भाई के जीवन में सुख – समृद्धि हेतु बहनें करें ये उपाय
पंडित गिरधारी पुरोहित सूरा के अनुसार भद्रा काल रात्रि 9 बजे समाप्त होगा लेकिन 30 अगस्त के दिन दोपहर 1 बजे के बाद बहने अपने भाइयों को राखी बाँध सकती है।
इस दिन बहनें अगर शास्त्रों के अनुसार ये 5 कार्य कर लें, तो के भाई के जीवन में सुख- समृद्धि का वास रह सकता है। आइए जानते राखी बांधते समय बहनों को क्या करना चाहिए…
केसर का लगाएं तिलक
रक्षाबंधन पर बहनें भाई के माथे पर तिलक आमतौर पर रोली से करती है। इस दिन बहनें अगर केसर का तिलक करें तो भाई के जीवन में सुख-समृद्धि का वास रहेगा। साथ ही गुरु ग्रह की असीम कृपा रहेगी।
भाई को दें नारियल
बहनों को राखी बांधने के बाद भाई को नारियल जरूर देना चाहिए। क्योंकि नारियल को शास्त्रों में श्रीफल बताया है और श्री फल देने से जीवन में संपन्नता बनी रहती है। साथ ही नारियल का संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है। इसलिए मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है।
राखी बांधते समय बोले ये मंत्र
बहनें जब भाई के हाथ पर राखी बांधे तो उनको ये मंत्र बोलना चाहिए-
येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः ।
तेन त्वाम् अभिबध्नामि रक्षे मा चल मा चल ॥
बहनें दें भाई को कुछ रुपये
बहनें रक्षाबंधन पर भाई को गुडलक के रूप में कुछ न कुछ रुपये जरूर दें। ये रुपये भाई के गुडलक को बढ़ाते हैं।
30 अगस्त 2023, बुधवार का पंचांग एवं मुहुर्त संवत् 2080, शाके 1945, माह सावन
तिथि चतुर्दशी, पूर्णिमा
पक्ष – शुक्ल, नक्षत्र धनिष्ठा
योग -अतिगंड
करण वणिज विष्टि भद्र, चंद्र राशि- मकर कुंभ
सूर्य राशि सिंह
सूर्योदय 6:15, सूर्यास्त 6:59
राहुकाल : दोपहर 12:37 से दोपहर 2:13 बजे तक
शुभ समय : सुबह 6:15 से सुबह 9:26 बजे तक
पंडित गिरधारी सूरा (पुरोहित)
3- बी-267, सुदर्शनानगर नागणेचीजी मंदिर के पीछे बीकानेर 9950215052