बे टिकट यात्रियों से 84720/- रुपए का जुर्माना वसूला
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा शनिवार को मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में सूरतगढ़ को बेस रख कर बीकानेर-सूरतगढ़ -हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई।
इस चेकिंग में कुल 280 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए।इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 84720/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ।