तीन साप्ताह बाद केस दर्ज
रोडवेज की बस में बैठी दो महिला सवारियों का बेग काटकर अज्ञात बदमाश करीब सात लाख रुपए की ज्वेलरी और पांच हजार रुपए चोरी कर ले गए। घटना 12 फरवरी की है, लेकिन इसकी रिपोर्ट नयाशहर थाना पुलिस ने 2 मार्च को दर्ज की है। बंगलानगर निवासी बाबूलाल पुत्र हेमाराम जाट ने बताया कि 12 फरवरी को उसके बेटे सुभाष की पत्नी और उसकी बेटी पारू छतर गढ़ के लिए रोडवेज बस में बैठे थे। इस दौरान बस में अज्ञात बदमाश ने बहू चंदा के बेग से करीब 10 भरी सोने की ज्वेलरी और बेटी पारू के बेग से पांच हजार रुपए और चांदी के दो बिछिया चोरी कर ले गया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी नयाशहर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं के बेग काटकर ज्वेलरी चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है
ई-मित्र केंद्र के नाम पर ठगी
बीकानेर। ई-मित्र केंद्र के नाम पर ठगी करने का मामला साइबर थाने में दर्ज हुआ है। नौरंगदेसर निवासी भंवर लाल पुत्र हरिराम नाई ने रिपोर्ट दी कि उसे फोन कर एक व्यक्ति ने बताया कि हम जगह-जगह ई-मित्र केंद्र स्थापित कर रहे हैं, जो आधार कार्ड से रुपयों का लेन-देन करेंगे। उनके कहे अनुसार उन्हें 30 हजार रुपए दे दिए, लेकिन अब कंपनी के प्रतिनिधि फोन भी नहीं उठा रहे हैं। भंवर लाल ने संध्या, दीपक और अर्जुन के खिलाफ साइबर थाने में रिपोर्ट दी है। इसकी जांच सीओ सिटी दीपचंद करेंगे।
बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर भागे
राजीव गांधी मार्ग पर 28 फरवरी को बाइक सवार दो बदमाश एक युवक का मोबाइल छीनकर भाग गए। बदमाशों को पकडऩे की कोशिश भी की गई, लेकिन वे हाथ नहीं आए। इस संबंध में नाल बड़ी निवासी राजकुमार पुत्र संतोष कुमार ने आरोपियों के खिलाफ कोटगेट थाने में रिपोर्ट दी है। उसने कहा कि उसका भाई 28 फरवरी को बाजार से सामान लेने जा रहा था, तभी रात करीब साढ़े नौ बजे राजीवमार्ग पर बाइक पर बैठे दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल कवर में उसके पांच हजार रुपए भी थे।
घर से मोबाइल और रूपये चोरी
बंगला नगर निवासी कान सिंह पुत्र सोहन सिंह पडि़हार क ने नयाशहर थाने में अपने घर से मोबाइल और चार हजार रुपए चोरी होने की रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि उसके घर से 26 फरवरी को उसके बेटे का मोबाइल और चार हजार रुपए चोरी हो गए। जिसकी रिपोर्ट उसने नयाशहर थाना पुलिस को दी तो उन्होंने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया। एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर परिवादी की रिपोर्ट दर्ज की गई।