कुत्तों को रोटी देना बना हादसे का कारण, ऑटो पलटा, तीन विद्यार्थी घायल…देखें वीडियो
बीकानेर। गंगाशहर रोड यानि शिव वैली के फ्रंट एरिये में सुबह-सुबह कुत्तों का जमावड़ा रहता है और इसी कारण गुरुवार सुबह एक ऑटो पलटने से स्कूली बच्चे घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक नोखा रोड स्थित बाफना स्कूल के चार विद्यार्थी ऑटो से स्कूल जा रहे थे, अचानक कुत्ते आने से ऑटो पलट गया और एक्सीडेंट हो गया। बाफना स्कूल के सीइओ डॉ. पीएस वोहरा ने बताया कि बच्चों को तुरन्त पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। एक स्टूडेंट के दो टांके लगे हैं, जिसकी देर शाम को तबीयत काफी दुरुस्त हो गई है।
डॉ. वोहरा ने बताया कि हंसिका, अंशुमान चांडक और वानी को इलाज दिया गया। इन बच्चों की सोनोग्राफी भी करवाई गई ताकि अंदरुनी चोट का पता चल सके। गनीमत रही कि तीनों की रिपोर्ट नॉर्मल रही। आपको बता दें इस रोड पर सुबह-सुबह वॉक पर आने वाले लोग कुत्तों को रोटी देते हैं, जिससे रोजाना सुबह शिव वैली व आसपास आदि क्षेत्रों के कुत्ते यहां जमा हो जाते हैं। रोटी के चक्कर में कुत्ते आपस मेंं लड़ते भी रहते हैं। इस समय सड़क पर वाहनों की आवागमन भी रहती है। अनुमानत: सप्ताह में एक-दो बार तो कुत्ते भी भारी वाहनों की चपेट में आने से मर जाते हैं और कभी कभार दुर्घटना में वाहन चालकों के साथ भी दुर्घटना हो जाती है। कुछ दिन पूर्व ही शिव वैली के पास दो युवक आवारा कुत्तों की चपेट में आने से घायल हो गए थे और एक शिक्षक भी कुत्ते के अचानक सामने आने से स्लिप हो गए थे।