हाईवे पर हादसा : तीन की मौत

श्रीडूंगरगढ़ के हेमासर के पास बुधवार देररात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चार जनों को टक्कर मार दी, जिससे तीन जनों की मौत हो गई व एक जना घायल हो गया। पुलिस के अनुसार चार युवक बाइक पर गांव जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर स्थित हेमासर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया। अज्ञात वाहन ने तीन युवकों को रौंद डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक उछल कर दूर जा गिरा, जिससे वह गंभीर घायल हुआ है। घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। शवों को श्रीडूंगरगढ़ की सीएचसी के मुर्दाघर में रखवाया गया है।
अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद डाला। हादसे में एक युवक की गर्दन कट कर अलग ही हो गई। वहीं दो युवकों के चेहरे व पेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे की सूचना पर आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार सूरवीर मोदी व उनकी टीम एवं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के खिदमतगार अमीर खान व उनकी टीम मौके पर पहुंची। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी ने बताया कि बाइक सवार युवकों में से एक की बहिन की बाना गांव में शादी की हुई, जिससे मिलने वह अपने दोस्तों के साथ गया था। बाना से वापस गैरसर लौटते समय वे हादसे का शिकार हो गए। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल है। हादसे में गैरसर निवासी रेवंतराम 17 पुत्र भगवानाराम मेघवाल, जीतूराम 18 पुत्र अर्जुनराम मेघवाल, सैरुणा निवासी नेमीचंद 17 पुत्र कानाराम मेघवाल की मौत हो गई। गैरसर निवासी रामलाल 18 पुत्र छोटूराम मेघवाल हादसे में गंभीर घायल हुआ है, जिसका पीबीएम में उपचार चल रहा है। इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
