11 देशों के हजारों विद्यार्थियों में नारायण ग्रुप ऑफ स्कूल्स बीकानेर का परचम

बीकानेर। सिविल लाइंस स्थित दयानन्द पब्लिक स्कूल एजुकेशनल पार्टनर नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल्स बीकानेर के विद्यार्थियों ने नेशनल स्पेस सोसायटी (हृस्स्) द्वारा आयोजित स्पेस डिज़ाइन प्रतियोगिता में विश्व के ग्यारह देशों के विद्यार्थियों में से कक्षा छह से आठ के वर्ग समूह के लिए आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया था। ऑलंपियाड वर्ग के प्रभारी कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया कि 9,028 विद्यार्थियों ने दुनियाभर के 11 देशों (बांग्लादेश, बुल्गारिया, कनाडा, आइसलैंड, भारत, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, पेरू, रोमानिया, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका) से 1,641 प्रविष्टियों के साथ भाग लिया था। उनमें से बीकानेर शाखा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय के ओजस्वा, दक्षेश, माधव, शुभम, इशिता, चिन्मय, सताक्षी, नीरज गोदारा, भव्यांश सीलू, पलक, ललिओ, कुशाग्र, अनन्या, हिमांशु, भव्यांश चौधरी आदि ने हृस्स् NSS (national space society) द्वारा An Agricultural Module विषय पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार किया था। सर्वश्रेष्ठ द्वशस्रह्वद्यद्ग में चयनित होने पर विद्यालय के प्रबंधक किशोर मुखर्जी, आर एंड डी हेड साई सीतारमन विद्यालय के सहायक प्रबंधक विनीत जैन, कॉर्डिनेटर नरेश, विद्यालय प्राचार्या अल्का पारीक द्वारा चयनित सभी विद्यार्थियों को माल्यार्पण करके विजय जुलूस निकाला गया।
मार्गदर्शक शिक्षक कृष्ण कुमार चौधरी और पूजा पुरोहित का भी सम्मान किया। विद्यालय के डीन हर्षित बंग, रिंकू नेहरा औऱ ब्रांच मैनेजर लक्ष्मणराम ने शुभकामनाएं दी।
