बीकानेर की यह स्कूल हर माह की एक तारीख को करती है ये अद्भुत कार्य
बीकानेर। नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की करुणा क्लब इकाई द्वारा नववर्ष पर कैंसर अस्पताल में बने रैन बसेरों में कैंसर पीडित़ व उनके रिश्तेदारों को खाना देकर उनके स्वास्थ्य की मंगलकामना की। श्रीकृष्ण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्याम सोनी ने बताया कि नालन्दा की करुणा क्लब इकाई की इस मासिक कड़ी योजना जिसमें प्रत्येक माह की 1 तारीख को अलग-अलग कक्षा के विद्यार्थी रैन बसेरे में भोजन की व्यवस्था करते हैं। करुणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने बताया कि नालंदा स्कूल की करुणा क्लब इकाई द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने एवं लोगों में नशे के खिलाफ जन-जागृति लाने के लिए शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा नवाचार करते हुए रैली का आयोजन किया गया।
रैली में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं शहर की विभिन्न गलियों से होते हुए शहर के परकोटे में घूमें और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को तख्तियों और बैनर पर साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा द्वारा रचित स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागृत करने का प्रयास किया गया। करुण क्लब के सहप्रभारी आशीष रंगा ने बताया कि रैली में शाला के उमेश सिंह चौहान, मुकेश तंवर, अविनाश व्यास, रमेश हर्ष, गिरधर पारीक, किशोर जोशी, अविनाश ओझा, राजेश ओझा, आनन्द दम्माणी, मुकेश स्वामी, ममता व्यास, अंजूराव, कुसुम किराडू, पूनम स्वामी, सीमा पालीवाल, सीमा स्वामी, दीपिका राजपूत, कुसुमलता जोशी, चन्द्रकला आदि का सहयोग रहा।
विद्यार्थियों में सेवा के संस्कार जगे व जरुरतमंदों की हो मदद : राजेश रंगा
शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि 2024 सत्र की शुरुआत से यह करुणा का सेवा कार्य प्रारंभ किया गया है। रैन-बसेरे में हर माह की पहली तारीख को कभी विद्यार्थियों, कभी टीचर्स तथा कभी स्कूल मैनेजमेंट की ओर से भोजन-प्रसादी, गर्म कपड़े व जरुरत की सामग्री भेंट की जाती है। रंगा ने बताया कि करुणा और सेवा के इस प्रकल्प को पूर्ण करने का उद्देश्य यही है कि विद्यार्थियों में सेवा के संस्कार प्रवाहित हों तथा जरुरतमंदों की मदद हो।