बीकानेर की इस स्कूल को मिला चेन्नई में राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार
नालंदा के आशीष रंगा को मिला ऑल इंडिया एक्सीलेंस करूणा अवार्ड
बीकानेर। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में अंतर्राष्ट्रीय करूणा क्लब की ओर से बीकानेर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को ऑल इंडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड (करूणा क्लब का) अर्पित किया गया। राष्ट्रीय स्तरीय इस भव्य समारोह में शाला की ओर से युवा शिक्षाविद आशीष रंगा ने उक्त सम्मान को ग्रहण किया।
यह राष्ट्रीय स्तरीय एक्सीलेंस अवार्ड नालंदा स्कूल को पूरे देश में पर्यावरण, करूणा, शाकाहार, अहिंसा- परोपकार, नशा मुक्ति आदि महत्वपूर्ण सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए कार्यों के लिए गत वर्षो में अर्थात 2020 से 2023 के मध्य जो महत्वपूर्ण कार्य और उपलब्धियां शाला द्वारा की गई उसके परिणाम स्वरूप आज चेन्नई में भगवान महावीर ज्ञान भवन ऑडिटोरियम में यह एक्सीलेंस अवार्ड तमिलनाडु पुलिस की प्रथम महिला डीजीपी लतिका शरण, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चंदन, करूणा अंतर्राष्ट्रीय कमेटी के सुरेश कांकरिया, पदम चंद जैन व विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अवार्ड शील्ड, 11000 की राशि का चैक, माला-शाल, प्रतीक चिन्ह आदि अर्पित किया गया। अवार्ड मिलने पर नालन्दा करूणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने शाला के प्रबंध निदेशक कीर्तिशेष लक्ष्मी नारायण रंगा को समर्पित करते हुए कहा कि यह देश के ख्यातनाम साहित्यकार, चिंतक-शिक्षाविद लक्ष्मी नारायण रंगा के बताए हुए मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों के परिणामस्वरूप हमें यह अवार्ड प्राप्त हुआ है। नालन्दा के प्रबंध निदेशक राजेश रंगा ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार नालंदा स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर आउटस्टैंडिंग एवं एक्सीलेंस अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय अधिवेशन में अरुण व्यास, नंदगोपाल पुरोहित, प्रभात बाल मंदिर के घनश्याम साध व शांति विद्या निकेतन के सौरभ बजाज आदि ने भी अपनी सकारात्मक सहभागिता का निर्वहन किया।