यह विधायक 200 विधानसभाओं में लगाएगा दौड़
बहरोड़। बहरोड़ विधायक बलजीत यादव बेरोजगार युवाओं, किसानों और 14 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान की 200 विधानसभाओं में दौड़ लगाएंगे। वे इसकी शुरुआत आज जैसलमेर के पोकरण से की। इसकी घोषणा वे 14 फरवरी को विधानसभा में कर चुके हैं। बलजीत यादव ने कहा कि वे दस महीने में 2 बार युवाओं, किसानों और बेरोजगारों की मांगों को लेकर सेंट्रल पार्क में दौड़ लगाकर सरकार का ध्यान आकर्षित कर चुके हैं, उन्होंने कहा कि ‘मैं राजस्थान की 200 विधानसभा में दौड़ लगानाकर 4 साल पहले प्रदेश की कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक बलजीत यादव सरकार की नीतियों से खफा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा उनसे किए गए वादों को पूरा नहीं किया जा रहा। जब एक विधायक से वादाखिलाफी की जा रही है, तो राजस्थान की जनता का क्या होगा। विधायक ने कहा कि जब विधानसभा आया, तब मालूम चला। जहां सड़कें टूटी हुई हैं और बननी चाहिए। वहां बनाई नहीं जा रही और जहां अच्छी सड़कें है, वहां हल्की फुल्की बनाकर पैसा उठाया जा रहा है। यह सब कमीशन के लिए खेला होता है और खेला चल रहा है। विधायक ने 14 फरवरी को विधानसभा में बोलते हुए कहा कि वर्ष 2013 भर्ती प्रक्रिया की मांग करता हूं। ग्रामीण क्षेत्र में लाल डोरा का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए और वहां पट्टे जारी किए जाएं। प्रदेश सरकार 5 लाख भर्तियां निकालें और उन्हें पारदर्शिता के साथ पूरा करें। नंदियों (सांड) की नशबंदी की जाए, जिससे आवारा पशुओं की बढ़ोतरी को रोका जा सके।
14 सूत्री मांगों को लेकर दौड़ेंगे विधायक:-राजस्थान सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 90 से 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाए। 5 लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीनों में नियुक्तियां दी जाए। परीक्षा प्रणाली को ठीक किया जाए और जिस लेवल की परीक्षा हो, उसी लेवल का प्रश्नपत्र बनाया जाए। बड़े प्राइवेट स्कूलों तथा कोंचिंग संस्थानों द्वारा की जा रही लूट से जनता को बचाया जाए, सरकार स्वयं मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाए, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो और सरकारी स्कूलों में सुविधाएं विकसित करे। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वादे के अनुसार समुद्र का पानी नहर से राजस्थान में लाएं। जिससे यमुना व चम्बल का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचे। मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण पर लगी रोक हटा कर स्थानान्तरण किए जाएं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाएं जाएं। किसानों की सम्पूर्ण फसल को सरकार उचित मूल्य पर खरीदे करे। किसानों व गरीब लोगों को मुफ्त पूरी बिजली उपलब्ध करवाई जाए। किसानों की फसल को नष्ट कर रहे आवारा पशुओं पर सरकार द्वारा नियंत्रण किया जाए। नरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर समय पर भुगतान कराया जाए। सेना में पूर्व की भांति केन्द्र सरकार द्वारा स्थायी रूप से भर्ती की जाए।