इस सरकारी अध्यापक ने उठाया नि:शुल्क कोचिंग का बीड़ा, दो स्थानों पर सैकड़ों विद्यार्थियों को मिल रही शिक्षा
बीकानेर। आज के दौर में शिक्षा का बहुत महत्व है, इसके साथ हायर एज्यूकेशन के लिए बड़े इंस्टीट्यूट व कोचिंग के खर्चे भी सामान्य वर्ग की पहुंच से बाहर है। आमजन व सामान्य वर्ग को इस समस्या का सामना न करना पड़े इसी उद्देश्य के साथ एक सरकारी अध्यापक ने नि:शुल्क कोचिंग देना प्रारंभ कर दिया है।
भीनासर निवासी सरकारी अध्यापक अक्खाराम चौधरी का कहना है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट के शुल्क इतने ज्यादा होते हैं कि आम आदमी अपने बच्चों का एडमिशन नहीं करवा सकता, जिस कारण विद्यार्थी एक्स्ट्रा पढ़ाई से वंचित रह जाता है। चौधरी बताते हैं कि चाहे प्राइवेट हो या सरकारी सभी स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जाती है, फिर भी कुछ विद्यार्थियों को एक्स्ट्रा पढ़ाई के लिए कोचिंग करनी पड़ती है।
अक्खाराम चौधरी ने पूरे वर्ष नि:शुल्क कोचिंग का बीड़ा उठाते हुए गत दो वर्षों से सैकड़ों विद्यार्थियों को अध्ययन करवा रहे हैं। सृजन भविष्य का नाम से संचालित कोचिंग में 7-8 अन्य अध्यापक भी हैं जो अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। विद्यार्थियों की अधिकता देखते हुए दो स्थानों पर बैच लगाए जा रहे हैं। एक बैच गंगाशहर में न्यू बस स्टैंड के पास केशरी भवन में तथा दूसरा बैच भीनासर स्थित गीता भवन में लगाया जा रहा है।
इस सत्र में दसवीं कक्षा के नए बैच 26 मई से प्रारंभ होने जा रहे हैं। चौधरी ने बताया कि संस्था पहले से ही कॉलेज विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रही है, जिसमें करीब 300 विद्यार्थी निशुल्क शिक्षण का लाभ ले रहे हैं। संस्था निदेशक अक्खाराम चौधरी ने बताया कि अनुभवी, अध्यापकों द्वारा निशुल्क शिक्षण कार्य परीक्षाओं तक जारी रहता है। निशुल्क शिक्षा के इस सुकार्य में यदि कोई शिक्षक भी अपनी सेवाएं देना चाहता हो अथवा कोई विद्यार्थी कोचिंग लेना चाहता हो तो वह इस मोबाइल 9252080618 नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है।