चोरियों पर नाकाम, इस धानाधिकारी को किया लाइन हाजिर
बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से बढ़ता चोरियों का ग्राफ चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार उच्चाधिकारियों को इस संबध में शिकायत दी गई है कि गजनेर पुलिस क्षेत्र में चोरियां नहीं रोक पा रही है. सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने एक्शन लेते हुए गजनेर थानाधिकारी राकेश स्वामी को लाइन हाजिर कर दिया है।