बीकानेर के इस पार्षद ने की सुसाइड
बीकानेर। विषाक्त पदार्थ खाकर पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती पार्षद ने गत देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के वार्ड तीन से पार्षद राजेश कच्छावा की देर रात पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। दो दिन पहले कच्छावा ने जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसके बाद उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने देर रात दम तोड़ दिया।
राजेश कच्छावा ने वार्ड तीन से निर्दलिय के रूप में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। बाद में इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। हालांकि उनके मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन उनके निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर छा गई है।