बीकानेर के इस प्रत्याशी ने निभाया इंसानियत का धर्म
बीकानेर। चुनावी सीजन चल रहा है और प्रत्याशी जनता से सम्पर्क साध रहे हैं। इन्हीं खास पलों में बीकानेर के एक प्रत्याशी ने इंसानियत का धर्म निभाया है। खास बात यह है कि यह रूप में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। बताया जा रहा है कि रालोपा प्रत्याशी मनोज विश्नोई ने जनसंपर्क में जुटे हुए थे। इतने में ही पवनपुरी क्षेत्र में एक पुरूष व महिला सड़क हादसे में घायल हो गये थे। हादसे के समय रालोपा प्रत्याशी इसी मार्ग से निकल रहे थे।
बिश्नोई ने तत्परता दिखाते हुए अपनी कार रोकी और दोनों घायलों को लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे और उनका इलाज शुरू करवाने के बाद फिर से जनसंपर्क में जुट गए। राहगीरों से लेकर अस्पताल तक जिसने भी प्रत्याशी के इस सेवा कार्य को देखा, उसने वाहवाही दी। पूर्व विधानसभा क्षेत्र से रालोपा प्रत्याशी एडवोकेट मनोज विश्नोई ने शुक्रवार को रामपुरा बस्ती, भीम नगर, चौधरी कॉलोनी, घड़सीसर, इन्द्रा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। एडवोकेट मनोज विश्नोई ने जनसंपर्क के दौरान विकास के मुद्दों पर बातचीत की। बिश्नोई ने कांग्रेस-भाजपा दोनों पार्टियों को आडे हाथों लिया। जनसंपर्क में महेन्द्र सिंह, अनिल पूनिया, राकेश विश्नोई, रामकिशन, विक्रम सिसोदिया, रतीराम मूंड, समीर खान, राम राजपुरोहित, श्याम राजपुरोहित, पुनीत सूरी, मनीष सोलंकी, सुमित शर्मा, आसू कुमार, मनीष नायक, अनिल विश्नोई तथा राजेन्द्र विश्नोई शामिल रहे।