बीकानेर का ये ऐरिया बन रहा है गोल्डन फ्यूचर

गैस, तेल, सोलर, रिसॉर्ट्स, होटल्स और इंडस्ट्रीज से नाल एरिया को लगेंगे विकास के पंख ,
एयरपोर्ट ने मिटाई दूरिया
रिहायशी प्लाट्स की बढ़ रही डिमांड, निवेश भी देगा बेहतरीन कमाई
बीकानेर। बीकानेर में शहरी क्षेत्र से एकदम नजदीक और विकसित एरिया बनता जा रहा नाल रोड क्षेत्र। हाल ही में हाल ही में बीकानेर नागौर बेसिन के सर्वे में तेल- गैस की खोज से इस क्षेत्र में औद्योगिक विकास के नये आयाम स्थापित हो सकेंगे। नाल रोड क्षेत्र में पहले से ही एयरपोर्ट स्थापित है और गैस, तेल, सोलर, रिसॉर्ट्स, होटल्स और धार्मिक स्थलों के कारण अब यह क्षेत्र और भी विकसित हो रहा है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी तथा पूगल रोड आदि शहरी क्षेत्रों के सबसे नजदीक हाइवे एरिया नाल रोड अब लोगों को रिहायशी के रूप में काफी किफायती नजर आ रहा है। पर्यटन, औद्योगिक व एयरपोर्ट होने के साथ-साथ महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी ने इस एरिया की और भी महत्ता बढ़ गई है। खास बात यह है कि यहां लोगों को रहने के लिए किफायती दरों पर प्ला्टॅस मिलने से यह एरिया अब आबाद होने लगा है।

सुखद और सुरक्षित एरिया है नाल क्षेत्र : मानसिंह नरुका
नाल रोड स्थित दहिया विलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर शिवम रेजीडेंसी के डायरेक्टर मानसिंह नरुका ने बताया कि एयरपोर्ट व एक राजमार्ग से दूसरे राजमार्ग पर आसानी से कनेक्टिंग होना इस एरिया की महत्ता बढ़ा रहा है। चौड़ी सड़कें और हरियाली भरे सुखद और सुरक्षित एरिया होना भी लोगों के लिए आकर्षण का कारण बन रहा है। सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक सब मानकों पर यह एरिया बीकानेर के लिए गोल्डन फ्यूचर साबित हो रहा है।
इंडस्ट्रीज बढ़ेगी तो रोजगार भी बढ़ेगा : लालचन्द गौड़
नाल रोड स्थित समीक्षा सिटी के डायरेक्टर लालचन्द गौड़ ने बताया कि नाल एरिया से क्ले यानि कच्चा माल गुजरात जाता है और निकट भविष्य में यहां गैस पाइप लाइन भी प्रस्तावित है तो कच्चा माल गुजरात नहीं जाकर यहीं पर फैक्ट्रियां स्थापित हो जाएगी। कॉलोनाइजर लालचन्द गौड़ ने बताया कि इंडस्ट्रीज बढऩे से निश्चित रूप से रोजगार बढ़ेगा। फैक्ट्रियों की वजह से हर क्षेत्र में रोजगार बढ़ जाएगा। यानि आगामी समय में जमीनों की दरें आसमान छूने लगेगी।