90 दिनों का यह कोर्स बढ़ाएगा आत्मविश्वास, स्पोकन व ग्रामर पर रहेगा विशेष फोकस

बीकानेर। कई बार देखा गया है कि अंग्रेजी भाषा का ज्ञान न होना आपके आत्मविश्वास को डगमगा देता है। खासतौर पर विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय बेहद कठिन माना जाता है। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए बीकानेर के जाने-माने इंग्लिश गुरु जीतू सर द्वारा 2 अप्रेल से अंग्रेजी की विशेष क्लासेज का शुभारम्भ किया जा रहा है। भुजिया बाजार स्थित प्रोग्रेसिव माइंड डवलपर (इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड इंग्लिश) में इंग्लिश स्पोकन व ग्रामर का अध्ययन करवाया जाएगा। जीतू सर ने बताया कि शाम 5 बजे से 6 बजे यानि रोजाना एक घंटे की कक्षा में आसान टिप्स, शब्दार्थ व विशेष व्याकरण पर ध्यान देते हुए अध्ययन करवाया जाएगा।
पीएमडी के मनमोहन सर ने बताया कि अंग्रेजी भाषा प्रतियोगिता परीक्षाओं में उपयोगी होती है साथ ही व्यक्ति के आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है। कक्षा आठवीं से लेकर हर वर्ग का विद्यार्थी इस क्लास में शामिल हो सकता है। 90 दिनों का यह कोर्स 2 अप्रेल से प्रारंभ हो रहा है तथा सात दिवसीय डेमो क्लास भी दी जाएगी।
