तीन शिक्षकों के फर्जी ट्रांसफर हुए वायरल
बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के नाम से प्रारंभिक शिक्षा के थर्ड ग्रेड शिक्षकों के फर्जी आदेश वायरल किए गए हैं। वायरल हुए इन आदेशों की खबर जब निदेशालय को मिली, तो माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 3 मार्च 2023 को जारी यह आदेश जाली तथा कूट रचित हैं।
उन्होंने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को इन आदेशों के परिप्रेक्ष में सावधान रहने की अपील की है।तीनों ही फर्जी आदेश प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक है, जबकि निदेशक गौरव अग्रवाल के फर्जी आदेशों के नीचे संयुक्त निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) अरविंद व्यास के हस्ताक्षर किए गए हैं।
अरविंद व्यास के फर्जी हस्ताक्षरों से ही इनके प्रथम दृष्टया फर्जी होनेकी शंका हुई, क्योंकि प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों के स्थानातरणों पर प्रारंभिक शिक्षा के अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर होने चाहिए। जबकि इन आदेशों पर संयुक्त निदेशक (माध्यमिक) के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। जब इन आदेशों की जांच हुई तो इनके फर्जी काने की पुष्टि हो गई।