तीसरे दिन डीसी पहुंची पीबीएम, शिशु चिकित्सालय में मिली बैड पर डबलिंग
बीकानेर। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी का औचक निरीक्षण लगातार तीसरे दिन जारी रहा। गुरूवार को संभागीय आय़ुक्त ने शिशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बैड पर डबलिंग मिलने पर वार्ड में एक्स्ट्रा बैड लगाने और वार्ड की जगह को समुचित उपयोग में लेने के निर्देश दिए। सुबह सवा 9 बजे निरीक्षण के दौरान साफ सफाई का कार्य होता देख संभागीय आयुक्त ने चिकित्सालय में साफ सफाई का कार्य सुबह साढ़े 8 बजे तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। हर वॉशरूम पर एक सफाई कार्मिक नियुक्त करने के निर्देश भी दिए। सिंघवी ने एनआईसीयू 2 में सभी नए उपकरण उपलब्ध होने के बावजूद शुरू नहीं होने पर स्टाफ लगाकर तत्काल चालू करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा चिकित्सालय में वार के अनुसार प्रत्येक दिन बेडशीट बदलने को कहा। शिशु चिकित्सालय इंचार्ज डॉ आरके सोनी ने बताया कि मानव सेवा समिति और रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट की ओर से 2 वार्डों का रिनोवेशन का कार्य करवाया गया था। अब एसएसबी में शिफ्ट हुए पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड को मेडिसिन वार्ड में कन्वर्ट करने हेतु पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। सफ़ाई कार्य भी मानव सेवा समिति के सहयोग से करवाया जा रहा है, इसे और बेहतरीन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पीबीएम हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ पी.के.सैनी, मेडिकल कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ रेखा आचार्य, शिशु चिकित्सालय इंचार्ज डॉ आरके सोनी, डॉ गौतम लूनिया, डीसी के निजी सहायक मोहित जोशी समेत चिकित्सालय का अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।