हालात सुधारने के बजाय पार्षद को घसीटा, फिर कांग्रेसी नेताओं से उलझी पुलिस
बीकानेर। बीकानेर में बारिश के बाद बिगड़े हालात का विरोध करने पहुंचे एक पार्षद को पुलिस अपराधी की तरह घसीटते हुए अपने साथ ले गई। पार्षद सहित मोहल्ले के कई लोग विरोध जता रहे थे कि बार-बार बताने के बाद भी प्रशासन ने सूरसागर के पास बनी दीवार पर ध्यान नहीं दिया और अंतत: वो गिर गई। इस बदइंतजामी के खिलाफ कांग्रेसी पार्षद का हंगामा पुलिस को इतना अखरा कि उसे उठाकर जीप में डालकर ले गए।
कांग्रेस पार्षद महेंद्र सिंह बडग़ुजर अपने क्षेत्र में सड़क व दीवार टूटने पर नाराजगी व्यक्त कर रहा था। इस दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारियों से वार्ता की गई लेकिन उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बारिश के बाद ड्रेनेस सिस्टम की अव्यवस्था के कारण सूरसागर से धोबीधोरा जाने वाले क्षेत्र में दीवार ढह गई। साथ ही क्षेत्र में पानी जमा होने के कारण यहां के निवासियों में डर पैदा हो गया। जिसको लेकर रात से क्षेत्र के पार्षद महेन्द्र सिंह बडगुजर ने प्रशासन, निगम व न्यास के अधिकारियों को सूचना दे रहे थे, सुबह आठ बजे तक कोई सुनवाई नहीं होने पर लोगों का गुस्सा फूट गया और ऑफिस टाइम में पंप हाउस पहुंच गए। न्यास के अधिकारी व कार्मिक पहुंचे तो उन्हें पंप हाउस के बाहर ताला लगाकर बंद कर दिया।
जिससे माहौल गर्मा गया और सदर थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस व पार्षद में खासी बहसबाजी भी हुई। पार्षद इस बात को लेकर अड़ गये कि मौके पर अधिकारी आकर बात करें और हालात देख व्यवस्था करें। इस पर पुलिस ने पार्षद महेन्द्र को घसीटते हुए जीप में डालकर थाने ले गयी। इस पर देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग व कांग्रेस पार्षदों द्वारा कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर जब कांग्रेस नेता कलेक्टर ऑफिस में जाने लगे तो पुलिस और कांग्रेस नेताओं में झड़प भी हुई लेकिन एएसपी सिटी दीपक शर्मा ने मामला शांत करवाया। देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, आनन्द सिंह सोढा व सुभाष स्वामी ने कलेक्टर से कहा कि देर रात आई तेज बारिश के बाद सूरसागर झील की दीवार गिरने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल हो गया।
जनप्रतिनिधि की बात अधिकारी सुनते नहीं है और कंट्रोल पर रातभर से लोग फोन कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जब जनप्रतिनिधि आक्रोश जताते है तो पुलिस उनसे दुर्व्यवहार करती है ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिशनाराम ने कहा कि कहा कि पार्षद को जल्द नहीं छोड़ा गया तो कांग्रेस द्वारा सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रफुल्ल हटीला, रमजान कच्छावा, ताहिर हसन कादरी सहित अनेकजन उपस्थित रहे।
कलक्ट्रेट तक पहुंचा पानी, मकान गिरा
गुरुवार रात आई बारिश से कलक्ट्रेट तक लबालब हो गया है। निगम कार्यालय, कचहरी परिसर सहित पब्लिक पार्क एरिया व शहर की हर गली पानी से भर गई। खड्डों व नालों की निकासी की बदइंतजामी के चलते व्यवस्थाएं चौपट रही। भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि गुरुवार रात्रि को हुई बारिश के कारण पूरे गंगाशहर और भीनासर का पानी भाटी मोहल्ला चांदमल बाग के दूसरे छोर के पास बना पंपिंग स्टेशन नगर विकास न्यास के द्वारा उसमें सिर्फ एक पंप चालू रहता है वह भी बारिश के टाइम में या लाइट जाती है तब बंद हो जाता है। इस कारण आसपास के घरों में पानी भर गया और एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया आसपास के कई मकानों में घरों में पानी घुस गया जिसके कारण लोग खाना नहीं बना सकते घर से बाहर नहीं निकाल सकते बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं मगर प्रशासन का कोई भी व्यक्ति ध्यान उसे तरफ नहीं है।
ट्रीटमेंट प्लांट का पंप खराब होने के कारण से यह पानी आगे नहीं फेंका जा रहा है। इस कारण से चारों तरफ पानी भर जाने से एक मकान की पट्टियां टूटी और पूरी तरह गिर गया। गनीमत रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ। रेलवे स्टेशन के पास ही नगर निगम के एक नाले से निकल रहे पानी ने पूरे रेलवे स्टेशन को पानी पानी कर दिया। यहां रेलवे ट्रेक पर करीब दो-तीन फीट पानी पहुंच गया। जिससे रात में रवाना होने वाली गाडिय़ों को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। बारिश के कारण मैरिज पार्टियों में लोगों को छत ढूंढनी पड़ी। दरअसल, गुरुवार को विवाह मुहूर्त होने के कारण जगह-जगह लोगों के मंडप सजे थे, लेकिन बारिश ने सभी व्यवस्थाओं पर पानी फेर दिया।