राजस्थान में इन ठिकानों पर एनआईए के छापे
जयपुर एनआईए ने शनिवार सुबह राजस्थान में 7 जगहों पर टेरर फंडिंग मामले में पॉपुलरट फ्रंट ऑफ इंडिया पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है। फ्रंट के सदस्यों के घरों पर रेड की और कई मेंबर्स को पकड़ा है। एनआईए ने देर रात करीब एक बजे भीलवाड़ा की गुलनगरी में रहने वाले वाले इमरान रंगरेज के घर पर छापा मारा। इमरान रंगरेज एसडीपीआई का सोशल एक्टीविस्ट है और पीएफआई का पूर्व कार्यकर्ता भी है।
सबसे बड़ी बात यह है कि एनआईए की टीम ने लोकल पुलिस को इस संबंध में कोई अपडेट ही नहीं दी। कोटा में एनआईए की टीम सुबह जल्दी पहुंची। इस दौरान टीम ने रामपुरा थाना क्षेत्र में दबिश दी है।
कोटा में कुल तीन जगह छापे मारे गए। एनआईए के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में पहले की गई रेड में बारां के रहने वाले आरोपी सादिक सर्राफ पुत्र समर निवासी और मोहम्मद आसिफ पुत्र अशफाक मिर्जा को पकड़ा गया था।
तब पूछताछ में सामने आया कि दोनों पीएफआई के पदाधिकारियों, मेंबर्स और कैडर के साथ पीएफआई के कोटा जिले में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं।