बीकानेर के इन पांच पुलिसकर्मियों को मिलेगा उत्कृष्ट सेवा पदक
बीकानेर। पुलिस सेवा में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों को अतिउत्कृष्ट व उत्कृष्ट सेवा पदक से समानित किया जायेगा। इसके लिए गृह मंत्रालय भारत की ओर से प्रदेश के 392 पुलिस कर्मचारियों का चयन किया गया है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक राजस्थान जयपुर की ओर से सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों की सूची जारी की है।
सूची में 136 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को अति-उत्कृष्ट सेवा पदक एवं 256 उत्कृष्ट सेवा पदक से नवाजा जाएगा। बीकानेर जिले से पुलिस निरीक्षक अपराध सहायक बीकानेर आनन्द कुमार गिला, रैंज ऑफिस बीकानेर से एएसआई शिवलाल, महिला थाना हैडकांस्टेबल शिशपाल डेलू, रैंज ऑफिस बीकानेर से हैड कांस्टेबल नानूराम नायक एवं हैड कांस्टेबल विजयलक्ष्मी को सेवा पदक से नवाजा जाएगा।