ये एप देंगे 45 दिन तक बिना ब्याज लोन
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने नए साल से यूपीआई भुगतान के कई नियमों को बदल दिया है। दैनिक राशियों की भुगतान सीमा को भी बढ़ा दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने ऐसे दस बदलाव किए हैं। आइए जानते हैं नए साल में यह दस बदलाव कैसे बदलेंगे पूरे देश में भुगतान पद्धति।
अगर आप किसी नए नंबर पर 2000 रुपए से ज्यादा का भुगतान गुगल पे, फोन पे, पेटिएम, भीम या अन्य यूपीआई से करेंगे तो चार घंटे के बाद ही पहला भुगतान हो पाएगा। इस चार घंटे के दौरान भुगतान को रोका भी जा सकता है और राशि को बदला भी जा सकता है। अब किसी भी यूपीआई से एक दिन में पांच लाख रुपए तक भुगतान किया जा सकता है। पहले यह राशि महज एक लाख रुपए थी। यह सेवा केवल शैक्षणिक संस्थानों और चिकित्सालयों पर ही लागू की गई है। किसी अन्य के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है।
अब अगर आपके खाते में पैसा नहीं है तब भी यूपीआई नाउ से एक सीमित राशि तक का भुगतान किया जा सकता है। यह राशि बिना ब्याज के आपके लिए 45 दिन तक उपलब्ध रहेगी। टैप और पे के माध्यम से अब बिना क्यूआर के भुगतान किया जा सकता है। बस आपको अपने मोबाइल का एनएफसी तकनीक का उपयोग करना है। अब यूपीआई में माध्यम से एसआईपी, इंश्योरेंस प्रिमियम सहित अन्य बैंकिग भुगतान की लिमिट 15 हजार रुपए थी। इसे अब बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है।
एनपीसीआई ने 1 जनवरी 2024 से रोजाना प्रयोग राशि भी बढ़ा दी गई है। अब 24 घंटे में एक लाख रुपए तक का दैनिक भुगतान किया जा सकता है। यूपीआई से किसी को भुगतान करते समय उसके बैंक एकाउंट में दर्ज नाम दिखाएगा। गुगल पे, फोन पे, पेटिएम, भीम के वालेट भुगतान पर अब 1.1 फीसदी चार्ज देना होगा।