दिल्ली में इन 14 कामों पर लगी रोक
सर्दी की शुरुआत होते ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। शुक्रवार को राजधानी की एक्यूआई 450 के ऊपर दर्ज की गई। बढ़ते पलूशन को रोकने के लिए और लोगों को साफ सुथरी हवा देने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सूबे में 14 कामों पर रोक लगा दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली की हवा को साफ रखने और पॉलयूशन को रोकने के लिए जो प्रतिबंध पहले से चल रहे हैं उन्हें लागू रखते हुए नए बैन लगाए जा रहे है।दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर सोमवार को अगला निर्णय लिया जाएगा। प्रदूषण पर रोकथाम के लिए पड़ोसी राज्यों को भी सक्रिय होना पड़ेगा। दिल्ली में 69 प्रतिशत प्रदूषण दूसरे राज्यों से ही दिल्ली में आ रहा है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अंदर अब सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। एनसीआर में डीजल की बसें आज भी चल रही हैं। ईंट भट्ठे चल रहे हैं।
किन-किन कामों पर लगा बैन-
• बोरिंग-ड्रिलिंग कार्यों सहित खुदाई और भराई के लिए मिट्टी के काम पर रोक
• निर्माण और बिल्डिंग संचालन सहित सभी निर्माण कार्यों पर रोक
• विध्वंस से जुड़े कार्यों पर रोक
• परियोजना स्थल के भीतर या बाहर कहीं भी निर्माण संबंधी सामग्री की लोडिंग या अनलोडिंग पर रोक
कच्चे माल को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने पर रोक
• कच्ची सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक
• पैचिंग प्लांट के संचालन पर रोक• ओपन ट्रेच प्रणाली द्वारा सीवर लाइन, वॉटर लाइन, ड्रेनेज कार्य एवं विद्युत केबल बिछाने पर रोक
• टाइल्स, पत्थरों और अन्य फर्श सामग्रियों को काटने और ठीक करने पर रोक
• पाइलिंग कार्यों पर रोक
• वाटर प्रूफिंग कार्यों पर रोक
• पेंटिंग और पॉलिशिंग कार्यों पर रोक
• सड़क निर्माण, मरम्मत कार्य जिसमें फुटपाथ और रास्ते आते हैं उन्हें पक्का करने पर रोक