मंगलवार को दो घंटे होगी ई-जनसुनवाई, वीडियो कॉल पर एसपी सुनेंगी फरियाद
एसपी तेजस्वनी गौतम का नवाचार, परिवादियों को नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
बीकानेर। एसपी तेजस्वनी गौतम ने नवाचार करते हुए अब ई-जनसुनवाई प्रारंभ की है। यानि वे स्वयं वीडियो कॉल पर परिवादी से रुबरु होंगी। गौरतलब है कि एसपी तेजस्विनी गौतम ने अलवर पोस्टिंग के दौरान भी यह तरीका अपनाया था और काफी कारगर भी साबित हुआ। बीकानेर सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से काफ़ी विस्तृत है और ऐसे में यदि ये नवाचार वाक़ई कामयाब रहता है तो परिवादियों को बेवज़ह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सोमवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक द्वारा डिजीटल माध्यम से आमजन को घर बैठे अपनी परिवाद, शिकायत अथवा सुझाव उपलब्ध करवाने हेतु जिला स्तर पर ई-जनसुनवाई कार्यक्रम का आरम्भ सप्ताह में एक दिवस मंगलवार (सुबह 12 से 02 पीएम) निश्चित करते हुए प्रारम्भ किया जा रहा है, आवश्यकतानुसार इसे बढ़ाया जा सकता है।
उक्त माध्यम से दूर-दराज के परिवादियों तथा महिला एवं बुजुर्गों को विशेष रूप से अपनी शिकायत/परिवाद देने सुविधा होगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि इस ई-जनसुनवाई हेतु व्हाट्स-अप हेल्पलाईन नम्बर 95304-14951 जारी किया गया है। उक्त व्हाट्सअप नम्बरों पर दिये गये गुगल फॉर्म में परिवादी अपनी जानकारी भरकर अपलोड कर सकेगा। जन सुनवाई सैल द्वारा परिवादी द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बरों पर एक ऑनलाइन लिंक भेजा जायेगा जिसके माध्यम से परिवादी सीधे जिला पुलिस अधीक्षक से रूबरू होकर अपनी परिवाद, समस्या रख सकेगा तथा उक्त जानकारी परिवादी द्वारा ऑनलाइन भरी जाकर सबमिट करने पर जिला स्तरीय जनसुनवाई सैल द्वारा उक्त परिवाद पर कार्यवाही करते हुए परिवादी को उसके मोबाईल नम्बर पर जिला पुलिस अधीक्षक से जुडऩे हेतु एक लिंक शेयर किया जाएगा।
जिसके माध्यम से परिवादी अपनी परिवाद, समस्या आदि साझा कर सकेगा। जागरुकता पोस्टर अवसर पर रमेश आईपीएस, वृत्ताधिकारी, सदर, दीपक शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक शहर, प्यारेलाल शिवरान, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, जिला बीकानेर, ओमप्रकाश अति. पुलिस अधीक्षक, पीपीएसके, बीकानेर, शिवनारायण चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस, साईबर थाना, हिमांशु शर्मा, वृत्ताधिकारी, वृत्त नगर, सुखदेवसिंह उप अधीक्षक पुलिस एस.सी./एसटी, बीकानेर, विक्की नागपाल, मानव तस्करी प्रकोष्ठ, अनिल कुमार, उप अधीक्षक पुलिस, यातायात उपस्थित रहे।