बीकानेर के इस बाजार में मची जयश्रीराम की धूम…. देखें वीडियो
बीकानेर। अयोध्या में रामलला विराज रहे हैं और 500 वर्षों से मिले सौभाग्य को पूरा देश उत्साह से मना रहा है। इसी ऐतिहासिक पल को बीकानेर का भुजिया बाजार भी महोत्सव के रूप में मना रहा है। शहरी क्षेत्र के इस बाजार में व्यापारियों ने भक्ति के भाव से दुकानों के आगे जयश्रीराम के बैनर लगाए हैं, भगवा ध्वज और रंग-बिरंगी लाइटों से पूरे बाजार को सजाया है। भुजिया बाजार के व्यापारी सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से धार्मिक आयोजन होने प्रारंभ होंगे जो पूरे दिनभर चलेंगे। 11 से 4 बजे प्रसादी वितरण रहेगा।
इस दौरान सुंदरकांड पाठ व महाआरती का आयोजन जुगलकिशोर ओझा पुजारी बाबा के नेतृत्व में होगा। व्यवसायी सुनील अग्रवाल ने बताया कि मंच पर रामलला का अभिषेक किया जाएगा तथा प्रसादी का भोग लगाया जाएगा। आयोजन में विधायक जेठानन्द व्यास का मुख्य आतिथ्य रहेगा। इस भव्य आयोजन में गणेश माली, भैरुरतन माली, बद्री अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल एवं समस्त व्यापारीगण जुटे हैं।