रामपुरा में दो शिविर का हुआ शुभारम्भ, सिलाई व ब्यूटी थैरेपी का मिलेगा प्रशिक्षण
बीकानेर। महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत रामपुरा बस्ती में सिलाई व पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ शनिवार को किया गया। महिला हुनर प्रशिक्षण केन्द्र की डायरेक्टर डॉ. रेशमा वर्मा ने बताया कि ब्यूटी थैरेपिस्ट निधि शर्मा द्वारा ब्यूटीशियन का कोर्स तथा ज्योति प्रजापत द्वारा ड्रेस डिजाइनिंग के प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर शुभारम्भ अवसर पर दोनों प्रशिक्षिकाओं का अभिनन्दन किया गया।
प्रशिक्षिका ज्योति प्रजापत ने बताया कि लगभग तीन माह के दोनों कोर्सेज में करीब 35-40 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिला हुनर केन्द्र की डायरेक्टर रेशमा वर्मा ने बताया कि शीघ्र ही खारा में सुमन बोरावड़ सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, सुभाषपुरा में ममता मोदी द्वारा नेल आर्ट व मेहंदी का प्रशिक्षण एवं शिवबाड़ी में आरती निगम द्वारा योगा डांस एरोबिक्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षिका निधि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कमलेश, रेखा, संतोष, आशा, आरती, डोली, दिव्यांशी, तमन्ना सिसोदिया, बेबी प्रजापत, गायत्री, महिमा यादव, रहनुमा, भगवती नायक ने विचार व्यक्त किए।