दो साल में दो बार चोरी
बीकानेर। श्री रामसर में एक मकान में चोरी हुई। इसी घर में 2 साल पहले भी चोरों ने हाथ साफ किया था। पीडि़त ने पुलिस कंप्लेन भी की थी। पीडि़त हरिकिशन (अतुल) गहलोत ने बताया कि में श्रीरामसर में साईनाथ स्कूल के पास किराए के मकान में रहता हूं 25 अगस्त को में हमेशा की तरह शुबह 9 बजे काम पर निकला था। घर पर मेरी पत्नी थी जो बाजार से कुछ सामान लाने के लिए 1 बजे घर से निकली थी। शाम को 6 बजे के करीब हम दोनों साथ में घर आये थे तो घर का ताला टूटा हुआ था,अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक टूट हुआ था व अलमारी से 27000 रु चांदी की पायल व एक सोने की रखड़ी गायब थी। हरिकिशन ने बताया कि 2 साल पहले भी मेरे घर पर चोरी हुई थी जिसकी भी पुलिस में शिकायत की थी। फिर चोरी हो गई पुलिस में शिकायत दी है।