बीकानेर के इस क्षेत्र में दिन दहाड़े दो घरों में चोरी
बीकानेर। बीकानेर के समता नगर क्षेत्र में दिन दहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर ले गए। समता नगर में ही एक और घर में भी चोरी हुई है। इस मकान का मालिक सिलिगुड़ी गया हुआ है, जिसके आने पर ही पता चलेगा कि कितना सामान चोरी हुआ है। बीछवाल थाने में समता नगर निवासी आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर अशोक अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि उनके ससुर की तबीयत ज्यादा खराब थी। उन्हें देखने के लिए वह मुक्तसर (पंजाब) गए हुए थे। वहां पहुंचे तो उनके ससुर की मौत हो गई।
अंतिम संस्कार के बाद लौटे तो पता चला कि घर का ताला टूटा हुआ है। अग्रवाल के अनुसार घर से करीब सत्तर ग्राम सोना, दो सौ ग्राम चांदी और चालीस हजार नकद थे। जो करीब साढ़े छह लाख रुपए कीमत के थे। बेटी की शादी के लिए सामान रखा था, वो भी चोरी हो गया। घर में चार अलमारी के ताले तोड़े गए हैं। चोर दोपहर 12:05 से 12:40 तक उनके घर में रहे। इस दौरान गली में कोई नहीं था और वो दीवार फांदकर अंदर घुस गए।
बताया जा रहा है कि दो युवक अंदर गए और करीब आधे घंटे तक घर में रहे। इसी मकान के पीछे चोर करीब दो घंटे तक रहे। इस मकान के मालिक इन दिनों सिलिगुड़ी में हैं। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोर यहां करीब दो घंटे तक रहे। वहां से भी भारी मात्रा में चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं कि चोर किस रास्ते से आए हैं। दिन का मामला होने के कारण आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।