विवाह समारोह में गया परिवार, घर पर चोरों ने किया हाथ साफ

बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में हुई चोरी के एक मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। विवाह समारोह में हिस्सा लेने परिवार बाहर गया था, वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कुछ ही दिनों में चोरी का पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में कल्ला पेट्रोल पंप के पास रहने वाले भानू प्रताप नायक ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट दी थी। नायक का कहना है कि वो अपने परिवार के साथ विवाह समारोह में हिस्सा लेने जोधपुर गया था। 6 फरवरी को ये लोग गए थे और 14 फरवरी को वापस लौटे थे। 6 फरवरी को दोपहर लगभग 1 बजे घर से परिवार सहित बहिन के बेटे की शादी में जोधपुर जाने के लिए निकले थे। शादी से वापस सात फरवरी को वापस आए तो घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अन्दर कमरे का भी ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अलमारी में से सामान बाहर निकाला हुआ था।

चोरों ने हमारे घर से 5 चांदी के सिक्के, एक चांदी की पायल की जोडी, सात चांदी की अंगूठी, बीस चांदी की बिछिया, एक जोडी सोने के झुमके, एक टैबलेट और 8 हजार रुपए नगद थे। जो अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। नकबजनी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए हेड कॉन्स्टेबल शेरसिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। हैड कानि ने कल्ला पेट्रोल पम्प के पीछे मुरलीधर कॉलोनी में हुई नकबजनी की वारदात में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर सीसीटीवी फुटेज व आसूचना एकत्रित कर नकबजनी की वारदात को ट्रेस कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने नकबजनी की वारदात स्वीकार की। जिस पर दोनों आरोपी प्रहलाद लावा पुत्र श्री चम्पाराम लावा उम्र 18 साल निवासी चौधरी धर्म कांटे के पीछे, हनुमान जी मंदिर के पास, वार्ड नम्बर 01 बंगलानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर और लिछुराम छुरंग पुत्र आदु राम छुरंग जाति जाट छुरंग उम्र 25 साल निवासी चौधरी धर्म कांटे के पीछे, तिरूपति स्कूल के पास, वार्ड नम्बर 01 बंगलानगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर मकान से नकबजनी किये गये गये जेवरात व एक टैबलेट बरामद किया गया।