भाटी को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
बाड़मेर। सोशल मीडिया पर निर्दलीय प्रत्याशी एवं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाड़मेर पुलिस ने युवक को बालोतरा पुलिस को सुपुर्द किया है। युवक ने तीन अलग-अलग नाम से फेसबुक अकाउंट बनाए थे। युवक ने रोहित गोदारा, मघाराम और मुकेश के नाम से आईडी बनाई थी। फिलहाल पुलिस आरोप युवक से पूछताछ कर रही है। दरअसल, 26 अप्रैल को वोटिंग के दौरान कुछ बूथों पर मारपीट, धरना प्रदर्शन और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था।
इस दौरान बायतु थाना पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों को गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के विरोध में 27 अप्रैल को रविंद्र सिंह भाटी अपने समर्थकों के साथ बालोतरा एसपी ऑफिस के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकियां दी गई थी।
धमकी वाली पोस्ट में मघाराम ने रोहित गोदारा कपूरीसर नाम की फेक आईडी से धमकीभरे अंदाज में लिखा- रविंद्र सिंह भाटी को स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि अगर इस तरह से उछलने की कोशिश की तो वह दिन दूर नहीं होगा कि लोग कहेंगे एक और राजूपत सितारा(पूर्व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी) चला गया।