ब्लड डोनेट करने आये युवक की हुई मौत
जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में ब्लड डोनेट करने आए एक युवक की मौत हो गई। मृतक अपने परिचित को खून देने अस्पताल आया था। ब्लड डोनेट करने के बाद अचानक सीने में दर्द की शिकायत आई। इसके बाद उसे इमरजेंसी में लेकर गए, जहां युवक ने कुछ ही मिनट बाद दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक माना है। एसएमएस हॉस्पिटल में इमरजेंसी के उप अधीक्षक डॉ. जगदीश मोदी ने बताया- 27 साल का नीतेश नाम का युवक अपने किसी परिचित को ब्लड देने एसएमएस हॉस्पिटल आया था।
ब्लड देने के बाद वह जैसे ही हॉस्पिटल से बाहर निकला तो उसके सीने में तेज दर्द उठा। तभी उसे हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लेकर आए, जहां उसे डॉक्टरों ने देखा और सीपीआर दी। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। डॉ. मोदी ने बताया कि युवक की मौत का प्राथमिक कारण कार्डियक अरेस्ट ही माना जा रहा है।
डॉक्टरों ने बताया- नीतेश को जब इमरजेंसी में लेकर आए, उसकी सीपीआर रूम में ईसीजी की गई। उसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई थी। हालांकि डॉक्टर इस घटना को कार्डियक अरेस्ट ही मान रहे है। मृत युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवाया गया है।