27 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी
बीकानेर। चार दिन पहले तक देश में सबसे गर्म शहरों वाले प्रदेश राजस्थान में अब मौसम सुहाना हो गया है। प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र और पाकिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार की दोपहर से मौसम में बदलाव शुरू हुआ था। हालांकि रविवार को मौसम में कुछ शांति रही। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 3 दिन में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। आंधी और बारिश के कारण न केवल तापमान गिरा बल्कि कई शहरों में तापमान सामान्य से भी नीचे दर्ज किया गया। इससे प्रदेश को झुलसती हवाओं से बड़ी राहत मिली है।
27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार और कल सोमवार तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर शामिल है। इन जिलों के आसपास 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।