अविनाश जोशी ने कहा- असली लोकतांत्रिक पार्टी है भाजपा
बीकानेर। भाजपा नेता अविनाश जोशी ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री मनोनीत करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया। अब पार्टी नेतृत्व ने भजनलाल शर्मा जैसे जमीनी कार्यकर्ता को प्रदेश को बागडोर सौंपी है।
शर्मा की अगुवाई में प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर बेहतर जातिगत संतुलन बनाया है। शर्मा को मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर सोमवार को जोशी के नेतृत्व में नत्थूसर गेट पर खुशियां मनाई गई।