गर्मी ने छुड़ाए पसीने, हो सकती है बारिश
बीकानेर। पिछले एक सप्ताह से गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर रखा है। बीकानेर सहित प्रदेश के अनेक हिस्सों सप्ताह के शुरु में 40 डिग्री पार गर्मी आंकी गई थी। दो दिनों से तेज हवाओं के कारण 1-2 डिग्री पारा जरूर कम हुआ है लेकिन दिन में सूर्य की तपिश तपा रही है। हालांकि बुधवार को गंगानगर और फतेहपुर में पारा 40 डिग्री पार रहा शेष जिलों में 40 डिग्री के भीतर ही रहा। बारिश नहीं होने तथा भीषण गर्मी ने किसानों की हालत खराब कर रखी है। प्रदेश में बुधवार को धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा, चित्तौडग़ढ़ में बारिश की सूचना है। इसके साथ ही बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में भी फुहारों ने कुछ राहत प्रदान की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिनों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में भी आगामी 5-6 दिनों के दौरान दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।