अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती ने किया सुसाइड
मुंबई में नौसेना में अग्निवीर का प्रशिक्षण ले रही एक युवती सुसाइड कर लिया। केरल की 20 वर्षीय युवती ने बेडशीट से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उसने निजी कारणों से यह कदम उठाया। युवती की आत्महत्या के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि युवती का किसी के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस स्टेशन में एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है। पुलिस ने मृतक की पहचान अपर्णा नायर के रूप में की। वह दो सप्ताह पहले मुंबई आई थी।
मालवानी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी अधव ने कहा, नायर 15-20 लड़कियों के साथ मालवानी के एक छात्रावास में रह रही थी। बताया जा रहा है कि युवती का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था। प्रेम संबंध ठीक नहीं होने की वजह से युवती ने बेडशीट की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब अपर्णा आईएनएस हमला पर ट्रेनिंग के लिए आई थी। इस घटना का पता चलते ही नेवी के डॉक्टर को बुलाया गया, प्राथमिक जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया।