आजादी के बाद बीकानेर का पहला सांसद जिसने संसद में बिल पेश किया
दिल्ली में अर्जुनराम का हुआ अभिनन्दन
मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल में नई संसद के निर्माण के बाद प्रथम बिल के रूप में नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रस्तुत करने पर मोदी सरकार के केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल का भाजपा नेताओं ने दिल्ली निवास पर पहुंच कर अभिनंदन किया। भाजपा प्रवक्ता एडवोकेट अशोक प्रजापत गजनेर ने कहा कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब बीकानेर के किसी सांसद ने देश की संसद में बिल पेश किया हो। आज से पहले 28 जून 1919 में बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह ने संसद के सेंटर हॉल में वार सहाय की संधि ट्रीटी ऑफ़ पीस पर हस्ताक्षर किए थे। उसके बाद बीकानेर के लिए यह पहला अवसर है जब बीकानेर के सांसद और केंद्र में कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने नारी शक्ति वंदन विधेयक संसद में पेश किया हो। बीकानेर सांसद अर्जुनराम की इस उपलब्धि पर बीकानेर भाजपा नेताओं ने उनके दिल्ली निवास पर पहुंचकर अभिनन्दन किया। इस दौरान भाजपा देहात जिला महामंत्री श्याम पंचारिया, पूर्व महामंत्री श्याम सिंह हाडला, श्रीचंद बिश्नोई, श्रवण प्रजापत, जितेंद्र राजवी, डॉ. बलवान वर्मा, रवि बंसल, किशनराम गोदारा, छैलूसिंह शेखावत, सुभाष वर्मा रावला आदि शामिल रहे।