इस संत के योगासन देख दर्शक हुए अचंभित… देखें वीडियो
योग का नियमित अभ्यास स्वस्थ जीवन की देता है गारंटी : श्री सरजूदासजी महाराज
बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मित्र मण्डली योग ग्रुप बीकानेर के तत्वावधान में सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन लक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व मेयर नारायण चोपड़ा, लक्ष्मीनाथ नगर के संघ चालक ब्रह्मदत्त आचार्य, गंगाशहर नगर के संघ चालक डॉ. जतनलाल बाफना रहे।
मुख्य अतिथि श्री सरजूदासजी महाराज ने कहा कि नियमित योग, ध्यान, प्राणायाम करने से हमें स्वस्थ जीवन मिलता है। इसलिए अपने जीवन को स्वस्थ और सुखी रखने के लिए नियमित योग का अभ्यास करते रहें। मित्र मण्डली योग ग्रुप के योगगुरु धर्मचन्द सोनी ने योग का महत्व बताया। कार्यक्रम में निर्मल बरडिया, उत्तमचन्द प्रजापत, भँवरलाल कुमावत, मनोज माली, जेठाराम चौधरी, हरिकिशन प्रजापत, गोपाल सोनी, देवकिशन सोनी, मोहित नायक, जालु सोनी, जेठाराम कुमावत, बद्री प्रजापत, मोहनलाल दैया, मुकेश जैन, गोपाल सोनी ने भी योगाभ्यास किया। मित्र मण्डली योग ग्रुप द्वारा तुलसी समाधि स्थल में नियमित योगाभ्यास करवाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन बद्री प्रजापत ने किया।